सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में जमीन विवाद में मारपीट किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. उपलब्ध आवेदन में महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के वार्ड 7 निवासी बीरेंद्र भगत की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम उक्त वार्ड के ही अरुण भगत अपने परिजनों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर जबरन किला खुट्टा गाड़ने लगा. जिसका विरोध जताने पर आरोपित लोग पिंकी देवी व बीरेंद्र भगत के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की. मारपीट की घटना में बीरेंद्र भगत गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. 8 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित पतरघट . विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, पतरघट अंतर्गत सभी क्षेत्रों में शनिवार को 08 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता स्वराज आनंद ने बताया कि आगामी दुर्गापूजा, दीपावली व बारिश के मौसम को देखते हुए 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य एवं ट्री कटिंग का काम किया जायेगा. ताकि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध बिजली मिले. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि ससमय जरूरत के हिसाब से अपने कामों का निपटारा कर लेंगे ताकि कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

