सोनवर्षाराज. खाद बीज दुकान पर यूरिया नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. किसान यूरिया के लिए क्षेत्र के दुकान का चक्कर लगा रहे हैं. क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि गेहूं व मक्का का पटवन हो गया है, लेकिन यूरिया खाद नहीं मिल रहा है. इस कारण फसल प्रभावित हो रहा है. परेशान किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं व वे अपने फसल की आवश्यकता के लिए ऊंची दामों पर दूसरे प्रखंड से यूरिया खाद खरीद रहे हैं. यूरिया के साथ जाईम कैल्शियम लेने को भी किसानों को मजबूर किया जाता है. कुछ दुकानदार द्वारा चोरी छिपे लगभग साढ़े तीन सौ रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक यूरिया बेची जाती है. दुकानदार साधारण किसान को सरकारी मूल्य पर यूरिया नहीं देते हैं. वहीं पढ़ें लिखे किसान को यूरिया नहीं होने की बात कहकर टाल मटोल किया जाता है. किसानों के अनुसार, खाद बिक्री के इस गोरखधंधे में दुकानदार से लेकर कृषि सलाहकार तक संलिप्त हैं. नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी गांव के राजेश यादव ने बताया कि सोनवर्षा बाजार में यूरिया खाद नहीं रहने के कारण बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा चौक से साढ़े चार सौ रुपये में यूरिया के साथ जाईम लिया है. इस बाबत बीएओ अशोक कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. दोषी लोगों को भी विभाग को लिखा जायेगा. वहीं डीएओ संजय कुमार ने बताया कि यूरिया खाद की किसी प्रखंड में किल्लत नहीं है. झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है. जो दुकान खाद देने में परेशानी करते हैं उस दुकानदार की जानकारी किसान सीधे उन्हें दे सकते हैं. वैसे दुकानदारों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 11- सुगमा चौक से खाद लेकर आते किसान राजेश यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

