बाबा राजेश्वर स्थान शाहिडीह-बड़गांव में दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन नवहट्टा . नगर पंचायत क्षेत्र के शाहीडीह-बड़गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा राजराजेश्वर स्थान परिसर में इस वर्ष भी श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन एक व दो सितंबर को होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार तथा जिलाधिकारी दीपेश कुमार दीप प्रज्वलित कर करेंगे. उद्घाटन के अवसर पर बाबा राजराजेश्वर की वंदना व सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की जायेगी. इस मौके पर इंडियन आइडल फेम एवं चर्चित गायिका सौम्या मिश्रा अपनी सुरीली आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. साथ ही स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी, जो महोत्सव को और अधिक आकर्षक बनायेगी. महोत्सव के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु व कांवरिया 156 फीट का विशाल कांवर लेकर बाबा राजराजेश्वर स्थान पहुंचेंगे और जलाभिषेक कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एवं प्रखंड प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण तन-मन से जुटे हुए हैं. आयोजन समिति में मंतोष चौधरी उर्फ बौआ, दीपक जायसवाल, दिलीप शर्मा, विजय चौधरी, मनटुन सिंह, सुमन यादव, अशोक राम, वीरेंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, अमरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, सोना सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित शाहीडीह और बड़गांव के सैकड़ों ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. श्रावणी महोत्सव को लेकर पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

