29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मातृ वंदन योजना की धीमी प्रगति पर तीन सीडीपीओ से पूछा स्पष्टीकरण

तीन सीडीपीओ से पूछा स्पष्टीकरण

संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की शुक्रवार को विस्तृत समीक्षा की. सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की निशक्तता पेंशन योजना, अंतर्जातीय विवाह पेंशन योजना से संबंधित कुछ आवेदन विगत तीन माह से लंबित हैं. जिसके कारण नाराजगी प्रकट की एवं आगामी पंद्रह दिनों में लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. आईसीडीएस द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना समीक्षा के क्रम में जिला की समेकित प्रगति उल्लेखनीय है. लेकिन कुछ परियोजना बनमा ईटहरी, सत्तरकटैया एवं महिषी की प्रगति अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं है. जिसके कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निर्देश दिया. परियोजनावार पोषण ट्रैकर समीक्षा के क्रम में कहरा का प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक पाये जाने के कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा की गयी. साथ ही कार्य के संदर्भ में उन परियोजना से संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से भी कारण पृच्छा की जायेगी, जिनकी उपलब्धि अस्सी प्रतिशत से कम है. बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता समीक्षा के क्रम में कुछ अंचलों से भूमि अनापति प्रमाण पत्र अप्राप्य होने के संबंध में जानकारी दी गयी. डीपीओ आईसीडीएस को संबंधित अंचलाधिकारियों को फिर से पत्र भेजने के लिए निर्देशित किया. परवरिश योजना के तहत अधिकांश परियोजनाओं सिमरी को छोड़कर से आवेदन पत्र प्राप्त नहीं प्राप्त होने के संबंध में अवगत कराया गया. जिसपर गहरी नाराजगी प्रकट की एवं तत्संबंधी आवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला उद्योग केंद्र के तहत संचालित लघु उद्यमी योजना के लिए चयनित लाभुकों का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर होने व प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी ऋण योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य अप्राप्त होने के संबंध में बताया गया. अल्पसंख्यक कल्याण के तहत मदरसा सुदृढ़ीकरण एवं आवासीय विद्यालय के लिए टेंडर कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य, सुदृढ़ीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने के संबंध में जानकारी दी गयी. अन्य संचालित योजनाओं के संदर्भ में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. जिला कल्याण शाखा द्वारा संचालित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण समीक्षा के क्रम में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाये जाने के कारण नाराजगी प्रकट की एवं गहन समीक्षा के बाद उक्त कार्य में प्रगति हो इसके लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी की दिया. श्रम अधीक्षक को संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार, इसके क्रियान्वयन एवं बाल श्रम के विरुद्ध छापामारी अभियान के तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह पाया गया है कि नगर पंचायत सोनवर्षा, सौरबाजार की प्रगति जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुछ मानकों के संदर्भ में अत्यंत असंतोषजनक है. जिसपर नाराजगी व्यक्त की एवं आगमी सप्ताह तक इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी सोनवर्षा से कारण पृच्छा भी की गयी. सभी विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं के प्रचार प्रसार निमित फेसबुक लाइव में जिला जनसंपर्क कार्यालय को अनिवार्य सहयोग करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel