सहरसा. छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस द्वारा सोमवार को महिला के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. बिहारा थाना क्षेत्र के आरण गांव निवासी सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी महिला अंजान देवी की सास सुनीता देवी ने घर में छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस बलों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रंजिश में कुछ लोग उत्पाद विभाग को ग़लत सूचना देते हैं. जिसके कारण उत्पाद विभाग द्वारा पूर्व में भी घर में छापेमारी की गयी थी. लेकिन उत्पाद विभाग को कुछ नहीं मिला. गलत सूचना पर सोमवार को उत्पाद विभाग द्वारा घर में छापेमारी की गयी. लेकिन घर से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिसके कारण बहू अंजन देवी से उत्पाद विभाग की टीम के साथ बहस हो गयी. आक्रोश में आकर छापेमारी में शामिल उत्पाद पुलिस द्वारा गाली गलौज करते बेरहमी से उनकी बहू अंजन देवी को मारा गया. मारपीट के दौरान अंजन देवी बेहोश हो गयी. जिसे उत्पाद पुलिस द्वारा पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया. दुबारा अंजन देवी के बेहोश होने पर उत्पाद पुलिस छोड़ कर भाग गयी. बेहोश अंजन देवी को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पीडित का इलाज चल रहा है. परिजनों ने उत्पाद पुलिस पर दस हजार रुपया लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है. इस बाबत पूछे जाने पर उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. छापेमारी करने उत्पाद टीम गयी थी. महिला पुलिस बलों के साथ उलझ गयी. हटाने पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. ना ही दस हजार रूपया लिया गया है. सब साजिश के तहत यह किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है