20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए के प्रति सभी लोग गोलबंद हैं व विपक्ष हताशा में है- पूर्व उपमुख्यमंत्री

एनडीए के प्रति सभी लोग गोलबंद हैं व विपक्ष हताशा में है- पूर्व उपमुख्यमंत्री

एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया रोड शो, लोगों से मत देने का किया अपील

सहरसा.मधेपुरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रोड शो किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा, बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा, जेडीयू विधायक गुंजेश्वर साह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, शिव भूषण सिंह, पूर्व प्रमुख शंभूनाथ झा सहित प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक व नेता मौजूद थे. रोड शो स्थानीय पटेल मैदान से शुरू होकर शहर के डॉ गोपाल शरण रोड, सराही मोड, रिफ्यूजी चौक, महावीर चौक, पूरब बाजार, हटिया गाछी, तिवारी टोला चौक, पॉलिटेक्निक ढाला, पंचवटी चौक, कोसी चौक होते पटेल मैदान में संपन्न हुआ. इस रोड शो में शामिल एनडीए के नेताओं ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव के तीर छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए के प्रति सभी लोग गोलबंद हैं व विपक्ष हताशा में है. भारत के मतदाताओं को स्पष्ट रूप से तय करना है कि देश के अगले प्रधानमंत्री कौन होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस वर्षों में देश को ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है, लेकिन विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा ही नहीं है, भारत के मतदाताओं को तय करना है कि वो विकासवाद की ओर जाएंगे या विनाशवाद की ओर जाएंगे. यह स्पष्ट है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास का काम किया है आम मतदाताओं ने उसे महसूस किया है. देश में एनडीए की लहर चल रही है. इसमें मधेपुरा लोकसभा से प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव भारी मतों से विजयी बनाने का लोगों से आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel