सौरबाजार. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड 15 से रविवार की देर रात्रि पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत छापेमारी कर 30 लीटर देसी महुआ शराब सहित शराब बनाने के उपकरण के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध सोमवार को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराब तस्कर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड 15 निवासी गणेश यादव के पुत्र उदय यादव उर्फ उदो बताया जा रहा है. शराब तस्कर अपने घर से से कुछ ही दूरी पर भूसकार में शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण को छुपाकर रखा था. वहीं पुलिस ने करीब 150 लीटर कच्ची महुआ को नष्ट भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है