15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता जीतते हैं : मंत्री

चुनाव नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता जीतते हैं : मंत्री

मंत्री की मौजूदगी में हुई जनता दल यूनाइटेड की बैठक सोनवर्षाराज, नगर पंचायत के गुरुजी मैरेज हॉल में रविवार को जनता दल यूनाइटेड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड अध्यक्ष जयकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएलए 2 के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि पार्टी की रीढ़ पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता ही हैं. आप लोगों के बदौलत हम अभी मंत्री हैं और सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के समन्वित विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं और जो भी अधूरे सपने हैं, आपका आर्शीवाद मिला तो उसे निश्चित रूप से पूरा करने का काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने खुले मंच से सोनवर्षा को अनुमंडल और महुआ बाजार को प्रखंड का दर्जा दिलाने की बात बतायी. उन्होंने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता ही जीतते हैं. सोनवर्षा विधानसभा के सभी तीन प्रखंडों के सोनवर्षा, पतरघट व बनमा ईटहरी से आये पंचायत अध्यक्षों बीएलए 2 की उपस्थिति ने साबित किया कि इस क्षेत्र में जदयू मजबूती से खड़ी है. वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि जदयू का संगठन आपलोगों की बदौलत सोनवर्षा विधानसभा में पहले से ही काफी सशक्त है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत के बूथों पर बीएलओ 2 का गठन होने से पार्टी और अधिक मजबूत हुई है. आपलोग मेहनत से काम करें, बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी बीएलए 2 सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में बीएलए-2 मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे. छूटे नाम, कटे नाम, नाम में गलत हो तो इसका शुद्धिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को अधिक प्रभावी बनायेंगे, मतदाता गहन पुनरीक्षण में कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अयोग्य मतदाता शामिल न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखना है. बिहार विधानसभा चुनाव होना है. जिसमें कार्यकर्ताओं को कमर कस लेना है. मौके पर जिला संगठन प्रभारी भगवान चौधरी, विधानसभा प्रभारी सुजो मेहता, पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव साह, पतरघट के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, बनमा ईटहरी के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, विजय सिंह, जदयू उपाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, जमील आफताब, हरिशंकर, चुड़ामणि झा, जदयू प्रवक्ता हरदेव मुखिया, जदयू नेता प्रमोद सादा, विधानसभा बीएलए पंकज कुमार, घनश्याम सिंह, धीरेंद्र सिंह, मनोज यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू अंसारी, मो शहनवाज, अंजनी सिंह, पंकज सिंह, विकास यादव, शुलेंद्र मंडल, पिंकू मंडल सहित तीनों प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel