जमीन विवाद में परिवार के लोगों ने हीं दिया घटना को अंजाम दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस सौरबाजार . मार्निंग वॉक के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह एक बुजुर्ग की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के बखरी गांव में नटबाबा स्थान के पास घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सहुरिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी 55 वर्षीय कैलाश चौधरी अन्य दिनों की तरह अहले सुबह गांव से पूरब कच्ची सड़क पर टहल रहे थे. उसी दौरान तीन की संख्या में घात लगाये अपराधियों ने सर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपने साथियों को फोन कर बाइक मंगवाकर बाइक से फरार हो गया. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. मृतक और उनके पड़ोसी शत्रुध्न चौधरी के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चलता आ रहा था. कई बार पंचायत भी हुई थी और थाना और अंचल के माध्यम से भी कई बार मामला को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया था. घटना से एक दिन पहले विवादित जमीन की अमीन के द्वारा पैमाइश भी हुई, तब से दोनों पक्षों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया था और सुबह घटना घटित हो गयी. घटना की सूचना पर सौरबाजार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और तहकीकात में जुटी हुई है. एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर सैंपल इकट्ठा कर साथ ले गयी. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटना आपसी जमीन बंटवारा को लेकर घटित हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा समाचार लिखे जाने तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल सौरबाजार. जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या के बाद सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत में दहशत का माहौल है. घटना आपसी जमीन विवाद में होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस पूरी तत्परता से जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद एसपी हिमांशु और एसडीपीओ आलोक कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है. लोगों का मानना है कि यदि अंचल प्रशासन और पुलिस जमीन विवाद से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेकर सुलझाने में रूचि रखती तो घटना टाला जा सकता था. गुरुवार को विवादित जमीन की दोनों पक्षों द्वारा पैमाइश करायी गयी थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव और अधिक बढ़ गया था. शत्रुघ्न चौधरी और कैलाश चौधरी के बीच यह जमीन विवाद वर्षों से चल रहा था जिसको सुलझाने के लिए सामाजिक स्तर से लेकर अंचल और थाना द्वारा भी प्रयास किया गया. लेकिन सभी इस मामले को सुलझाने में असफल रहे. सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने में मुख्य आरोपी शत्रुध्न चौधरी के पुत्र मनीष चौधरी पुलिस के दबिश के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की बात सामने आ रही है. सहुरिया पश्चिमी पंचायत अपराधियों के लिए माना जाता है सुरक्षित जोन सौरबाजार थाना क्षेत्र का सहुरिया पश्चिमी पंचायत अपराधियों और असामाजिक तत्व के लोगों के लिए सुरक्षित जौन माना जाता है. यह पंचायत भौतिक रूप से भी अपराधियों के लिए सुरक्षित जौन माना जाता है. यहां तिलावे नदी के लंबे तट और बड़ा बहियार और नहर का तट इनलोगों की शरणस्थली बना हुआ है. यहां समदा चौक से दक्षिण दिशा में मानसी बाला चौक, नटबाबा स्थान, तिलावे पुल और और सोनवर्षा कचहरी थाना, सिमरी बख्तियारपुर, सदर थाना के सीमावर्ती एरिया में नशीली पदार्थों और हथियारों की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है. जिससे थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जो आम आवाम के लिए घातक साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

