कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-बरियाही मुख्य सड़क के चैनपुर गांव में मंगलवार की सुबह बाल कटाकर अपने घर लौट रहे 65 वर्षीय जगन्नाथ महतो की मौत सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से टकरा जाने से हो गयी. वहीं बाइक चालक भी जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जवहां मौजूद डॉक्टरों ने जगन्नाथ महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक चालक के परिजनों द्वारा इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक और जख्मी चालक चैनपुर गांव निवासी हिमांशु कुमार बताया जा रहा है. वहीं बनगांव थाना प्रभारी हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और घटना में दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर अग्रतर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

