9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियंत्रण महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ आयोजन

भूकंप जागरूकता रैली एवं मानव फेरी का आयोजन किया गया.

विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में 15 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन विभाग के तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग से राज्य के सभी अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में आयोजित किया गया. निदेशक विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सभी संस्थाओं को उचित दिशा-निर्देश प्रदान किया गया था. इस वर्ष बिहार राज्य की भूकंपीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए 15 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया. यह अवधि जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चिन्हित किया गया. सहरसा जिला भूकंप के जोन पांच में स्थित है जो सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है. पखवाड़े के दौरान 24 जनवरी को छात्रों द्वारा भूकंप जागरूकता रैली एवं मानव फेरी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य एवं संस्थान के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही. प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया. 27 जनवरी को भूकंप सुरक्षा से संबंधित क्विज, निबंध एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिनमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया. वहीं मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता मनोरंजन कुमार, एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल कौशल कुमार, रंजन कुमार, अमन कुमार, प्रभु नारायण ठाकुर सहित अन्य प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य, अभियंत्रण संकाय के शिक्षक एवं लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं शामिल हुए. एसडीआरएफ द्वारा भूकंप सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल्स का प्रदर्शन किया गया. जिससे छात्रों को आपदा के दौरान जान-माल की सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्राप्त हुई. प्राचार्य ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला. असैनिक अभियंत्रण संकाय के शिक्षकों द्वारा भूकंप सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित किया गया. प्रतियोगिताओं के परिणामों के अनुसार, क्विज प्रतियोगिता में श्रुति, साक्षी एवं मो ताजवर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में निभा, जयंत एवं माही को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में अमजद, अंजलि एवं गुलशन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विभागाध्यक्ष असैनिक मो हुसैन, नोडल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के निर्देशन में रौनक, कृष्ण कुमार, पुष्पलता पूजा, प्रकाश कुमार सिन्हा, सुरभि शिवेंद्र, छात्र कोऑर्डिनेटर अभिनव कुमार, रवि कुमार रजक, प्रिंस कुमार सहित अन्य सहायक प्राध्यापकों ने सक्रिय योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न छात्राओं ने भूकंप से संबंधित रंगोलियां बनाकर कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें मधुमिता, अपूर्वा, निभा, साक्षी, चंचल, श्रुति, आयुषी, अनन्या, अनामिका और स्वातिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel