मुंबई में हुआ था विवाद, घर पर आकर मारी गोली बारात जाने के दौरान कर दी हत्या सलखुआ. कोपरिया गांव के वार्ड 15 चमगौड़ी में सोमवार की रात मित्र की शादी में बारात जाने के क्रम में एक युवक की हत्या कर दी गयी. एक ही गांव के रहने वाले दोनों युवक में मुंबई में काम करने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों बिहार अपने घर आ गये. उनमें से एक सोमवार की रात बारात जाने के लिए तैयार था. तभी दूसरा शख्स वहां आया और उसने उसे गोली मार दी. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई सकलू शर्मा ने बताया कि गांव के ही पड़ोस में रहने वाले अमरदीप शर्मा ने पीछे से कनपटी में गोली मार दी, जिससे संजू की मौत हो गयी. गोली चलने के बाद घटना स्थल वीरान हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस घटनास्थल पर हथियार लहरा रहा हत्यारोपी के मित्र रवि शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं नामजद हत्यारा फरार है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजू शर्मा मुंबई में रहता था. वहीं उसके साथ उसी के गांव का अमरदीप शर्मा भी रह कर मजदूरी करता था. मुंबई में ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद और फिर मारपीट हो गयी. अमरदीप शर्मा ने संजू को जान से मार देने की धमकी भी दी थी. दोनों अपने मित्र की शादी में घर सलखुआ अंचल के कोपरिया आये थे. जहां सोमवार की रात मित्र के बारात जाने के क्रम में उसी के दरवाजे के सामने दोनों युवक में विवाद हो गया. देखते ही देखते अमरदीप शर्मा ने अपने हाथ में लिए कट्टा से संजू शर्मा के कनपटी में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गयी. घायल संजू वहीं गिर गया. जिसे आनन फानन में सलखुआ अस्पताल ले आया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक मो सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष विशाल कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व निरीक्षण किया तथा घटनास्थल को संरक्षित किया गया. इधर ज़ख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है. गठित टीम के द्वारा इस घटना में विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है