23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती गर्मी व बारिश के अभाव में सूख रहे खेत, पड़ रही दरारें

बारिश के अभाव में क्षेत्र के किसानों के धान की फसल बुआई से पूर्व धान का बिचरा बनाने के लिए आसमान की तरह टकटकी लगाये हुए हैं.

गर्मी आमजन व किसानों की बढ़ी परेशानी

कहरा. लगातार बढ़ते तापमान ने जहां आमजन जीवन को काफी प्रभावित कर दिया है, वहीं बारिश के अभाव में क्षेत्र के किसानों के धान की फसल बुआई से पूर्व धान का बिचरा बनाने के लिए आसमान की तरह टकटकी लगाये हुए हैं. बढ़ती गर्मी के कारण आमलोगों ने बेवजह घर से निकलना बंद कर दिया है. वहीं घर में रह रहे बच्चों को काफी परेशानी बढ़ा दी है. जिसके कारण की लोगों को घमौरियां सहित अन्य कई तरह के चर्मरोग प्रभावित कर रहा है. दिन भर ट्रैफिक से पटे रहने वाले कई मुख्य सड़क अब दोपहर में सुनसान नजर आते हैं. दैनिक मजदूरी करने वाले विभिन्न कामगार मजदूर दोपहर में जानलेवा गर्मी के कारण अपना काम छोड़ देने को मजबूर हो गये हैं. वहीं बारिश के अभाव में क्षेत्र के किसान आसमान की तरह टकटकी निगाहें लगाये हुए हैं कि अच्छी बारिश हो, जिससे धान की फसल के लिए धान का बिचरा को तैयार कर सके. जिससे अगले माह में खेतों में धान की रोपनी की शुरुआत की जा सके. मालूम हो कि क्षेत्र के अधिकतर किसान अपने धान की फसल के लिए बारिश पर ही निर्भर बने रहते हैं, लेकिन इस समय बारिश के अभाव में किसानों के खेतों की नमी सूख गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel