सहरसा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त महिषी प्रखंड के पुनाच में सहरसा-दरभंगा सीमा पर एसएसटी के लिए चिह्नित स्थल एवं की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उपयुक्त दिशा निर्देश दिया. चुनाव को लेकर कुल 12 चिह्नित स्थलों पर एसएसटी कार्यशील रहेगा. निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग मृत्युंजय कुमार एवं नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी, वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था राजू कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

