डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्कफोर्स की हुई बैठक सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गयी. सर्वप्रथम खाद्यान्न वितरण में राज्य स्तर पर जिला का माह मई में 31 वां स्थान रहने पर खेद व्यक्त किया गया व जिला के रैंक में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया. आधार सीडिंग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से आधार सिडींग की प्रगति में आ रहे समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग से मार्गदर्शन का निदेश दिया. ई केवाईसी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उनके प्रखंड में लंबित ई केवाईसी की संख्या में से लक्ष्य निर्धारित की गयी व अगले टास्क फोर्स की बैठक से पूर्व ई केवाईसी का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय कराने का निर्देश दिया. बैठक में सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है