पतरघट पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत स्थित केशवपुर बस्ती निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता राधेश्याम यादव का हिमाचल प्रदेश में नदी में स्नान करने वक्त गहरे पानी में डूबने से रविवार को मौत हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि दिल्ली में अभिषेक ड्राइवरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. पिछले सप्ताह दिल्ली से हिमाचल प्रदेश लोकनाथ मंदिर गाड़ी से श्रद्धालुओं को पूजा कराने गया था. जहां दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस को अभिषेक का कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के नजदीक बनेर खड्डे के पास कपड़ा और मोबाइल मिला था. उसी आधार पर तीसरे दिन शव निकाला गया. वहीं पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया. परिजनों ने वहीं दाह-संस्कार किया. अभिषेक अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चा छोड़ गया. मृतक को दो वर्ष की एक बच्ची और 9 माह का एक लड़का है. घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. ……………………………………………………………………………………………. लूटपाट मचाने, धमकी देने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 29 निवासी मो अजीम की पत्नी जहाना खातून ने अपने किराना दुकान में नामित युवकों के खिलाफ लूटपाट मचाने, धमकी देने, गाली गलौज और मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह अपने किराना दुकान पर बैठी थी. तभी सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड नंबर 45 निवासी नकैया शर्मा के पुत्र रंजन कुमार व कमल शर्मा के पुत्र भवेश कुमार उनके दुकान पर पहुंचे. उसके बाद दोनों ने उनसे सिगरेट और गुटका मांगा. सामान देने के बाद उसके पैसे मांगने पर खुद को रंगदार बताकर मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं दुकान नहीं चलाने देने की धमकी देते लूटपाट मचाई और बेइज्जत किया. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………….. जाली केबाला बना धमकी देने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार हटिया गाछी वार्ड नंबर 31/29 निवासी किशन कुमार साह की पत्नी प्रीति कुमारी ने अपनी जमीन का जाली केबाला कर लेने, अब घर खाली करने की धमकी देने एवं विरोध करने पर मारपीट के साथ लूटपाट करने को लेकर नामित लोगों के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनके पति किशन कुमार साह को सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी जयराम सिंह, मंगल मिश्रा और मुकेश राय सहित अन्य लोगों ने बहला फुसला व खिला पिला कर उनके निजी जमीन का जाली कवाला करवा लिया है. जाली कवाला में उनके पति के अंगूठे का निशान ले लिया गया है. जबकि उनके पति साक्षर हैं और वह लिखना पढ़ना जानते हैं. वह किसी भी कागजात पर अपना हस्ताक्षर करते हैं. लेकिन जाली कवाला पर उनका कोई हस्ताक्षर नहीं है. उसी जाली कवाला के बल पर वे लोग उनके घर पहुंचकर उनसे घर को खाली करने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट करते हैं. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है