नये प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण सलखुआ . सलखुआ प्रखंड में मंगलवार को नये प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर बीपीआरओ, प्रधान सहायक सहित अन्य कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद बीडीओ ने कार्यालय कर्मियों और विभागीय अधिकारियों के साथ परिचय बैठक कर प्रखंड के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. सलखुआ की कमान संभालते बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण रोजगार जैसे क्षेत्रों में पारदर्शिता और दक्षता लाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने जोर दिया कि जनभागीदारी से ही वास्तविक विकास संभव है, इसलिए हर पंचायत तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. पूर्व बीडीओ मधु कुमारी का तबादला पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड में किया गया है. मौके पर सीओ पुष्पांजलि कुमारी, बीपीआरओ कैलाश पासवान, प्रधान सहायक विलास रजक, पंचायत सचिव तपेश कुमार, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेश भारती, संतोष रजक, अशफाक अहमद ,कार्यपालक सहायक सहित सभी कर्मी मौजूद थे. नये बीडीओ के आगमन पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रखंड के विकास संबंधी चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

