9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों की शैक्षणिक स्थिति, अनुशासन व कौशल विकास विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

छात्रों की शैक्षणिक स्थिति, अनुशासन व कौशल विकास विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

राजकीय पोलिटेक्निक में हुआ अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन सहरसा . राजकीय पोलिटेक्निक में प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया. बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही. बैठक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, व्यवहार व उनके उज्ज्वल भविष्य से संबंधित विषयों पर सार्थक संवाद स्थापित करना था. इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान संस्थान के सभी व्याख्याताओं ने अभिभावको के साथ संस्थान से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. साथ ही छात्रों की शैक्षणिक स्थिति, उपस्थिति, अनुशासन व कौशल विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से संबंधित शैक्षणिक व अन्य समस्याओं को खुलकर रखा व उनके समाधान के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिया. इस मौके पर प्रो शुभम, प्रो चंद्रभूषण, प्रो पंकज, प्रो प्रभास, प्रो धर्मेंद्र, प्रो लक्ष्मी, प्रो घनश्याम, प्रो मिंटू, प्रो कुल शेखर, प्रो विक्रम, प्रो सिद्धांत, प्रो सूरज, प्रो आरती, प्रो सारिका, प्रो श्वेता, प्रो निति, प्रो रिशु, प्रो ज्योति, प्रो संजय, प्रो मिथलेश, प्रो सौरव, प्रो ओमकार, प्रो अंजु, प्रो कलाम अली, प्रो मुकेश, प्रो अभिषेक, प्रो अक्षय, प्रो अभिषेक सहित संस्थान के सभी व्याख्याता सक्रिय रूप से मौजूद रहे. सभी व्याख्याताओं ने अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए अभिभावकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. इस प्रकार के अभिभावक-शिक्षक बैठकें छात्र-छात्राओं की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एवं अभिभावकों का सहयोग संस्थान को सशक्त बनाता है. इस सफल आयोजन में संस्थान के सभी व्याख्याताओं के साथ-साथ समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel