28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबंद्धता विनियमावली 2011 लागू नहीं करने को लेकर किया प्रदर्शन

संबंद्धता विनियमावली 2011 लागू नहीं करने को लेकर किया प्रदर्शन

बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई ने किया धरना प्रदर्शन सहरसा . बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई ने मंगलवार को कला भवन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. राज्य के 715 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों पर थोपे गये संबद्धता विनियमावली को वापस लेने की मांग करते जिला इकाई ने आदेश प्रतिलिपि को जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. संघ अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद यादव ने कहा कि वर्ष 1970 से 2008 तक माध्यमिक स्तर के शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिए आम जनता द्वारा राज्यपाल के नाम किये गये निबंधित भूमि पर स्थापित विद्यालयों की मान्यता राज्य सरकार द्वारा प्राप्त प्रदान करने का प्रावधान था. वर्ष 2008 में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर शिक्षकों को अनुदान देने का प्रावधान किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नियमावली 1952 में स्पष्ट प्रावधान है कि विद्यालय का अर्थ राज्य सरकार से स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों पर संबंद्धता विनियमावली 2011 लागू नहीं किया जाये. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विष्णु देव यादव ने की. बैठक में राजेश कुमार, विपिन कुमार, लालकांत राय, नारायण गुप्ता, शत्रुघ्न साह, रामचंद्र कुमार, देवराज, शत्रुघ्न प्रसाद, निरंजन कुमार निराला, विमल देव, शंभू कुमार, अशोक कुमार, बसंत कुमार, नरेश कुमार, अरविंद यादव, नरेश मिश्र, केशव कुमार सहित अन्य मौजूद थे. धरना प्रदर्शन को सीपीआई के भावेश यादव ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel