प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को सहायता राशि का किया गया हस्तांतरित सहरसा. समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में बुधवार को जिला स्तर पर समारोह आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 में लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. साथ ही लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गयी. द्वितीय चरण में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 3090 परिवारों को आवास की स्वीकृति के बाद लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण व प्रथम किस्त के सहायता राशि के रूप में प्रति परिवार 40 हजार रुपये की दर से कुल 12 करोड़ 36 लाख रुपये संबंधित लाभुकों को हस्तांतरित की गयी. समारोह में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत प्रथम चरण में स्वीकृत लाभुकों में से आवास निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण डीएम के निर्देशन में डीडीसी ने किया. डीडीसी संजय कुमार निराला ने स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को शीध्र आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए निर्धारित स्तर तक निर्माण होने पर द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि प्राप्त कर निर्धारित अवधि में आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही आवास निर्माण के क्रम में सभी लाभुकों को 90 दिनों के मजदूरी का भुगतान मनरेगा से मिलने की जानकारी दी. इस मौके पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी आवास कर्मी व लाभुक मौजूद थे. फोटो – सहरसा 27 – स्वीकृति पत्र देते डीडीसी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है