पर्व के समय भी जमा-निकासी नहीं होने ग्राहक हैं परेशान सहरसा . प्रमंडल मुख्यालय के मुख्य डाकघर सहित अन्य डाकघरों में पिछले तीन कार्य दिवस से लिंक फेल रहने से ग्राहकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. ग्राहक पिछले शनिवार से मुख्य डाकघर आकर लिंक फेल होने की बात कहे जाने पर वापस लौटने को विवश हो रहे हैं. यही हाल मंगलवार को भी देखने को मिला. इधर महत्वपूर्ण पर्व तीज, चौरचन रहने से ग्राहक कापी परेशान रहे. मालूम हो कि डाकघर में अधिकांश गरीब व मध्यम वर्ग ही खाता धारक हैं. ऐसे में डाकघर में लिंक फेल रहने से जमा व निकासी पूरी तहर बाधित है. जिससे ग्राहकों के आगे समस्या खड़ी हो गयी है. वे अपने जमा पैसे तक की निकासी नहीं कर पा रहे हैं. जिला महामंत्री भाजपा सह जिला सचिव राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ शिव भूषण सिंह ने कहा कि आज तीज एवं चौरचन का पर्व है. लाखों लोगों का खास कर गरीब गुरबा को पैसे की सख्त जरूरत है. लेकिन डाकघर की सभी शाखाओं में शनिवार से मंगलवार तक लिंक सर्वर फेल है. किसी भी तरह की जमा निकासी नहीं हो रही है. आम ग्राहक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाक विभाग के आला अधिकारी कान में तेल डाल कर सोये हैं. इसका जल्द समाधान होना चाहिए. इस बाबत मुख्य डाकघर पोस्टमास्टर अरविंद कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि सेंट्रल सर्वर पिछले शनिवार से ठीक से काम नहीं कर रहा है. जिसको लेकर कुछ समस्या आयी है. यह समस्या यहां की नहीं है. पूरे भारत के डाकघरों में समस्या आयी है. जिसका समाधान किया जा रहा है. जल्द ही ठीक होने की बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

