24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर मटेश्वर धाम मे उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तैयारी पूरी

महाशिवरात्रि पर मटेश्वर धाम मे उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तैयारी पूरी

महाशिवरात्रि को लेकर मटेश्वर धाम में की गयी है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के कांठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बताते चलें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मटेश्वर महोत्सव को लेकर सरकार द्वारा राजकीय महोत्सव को लेकर अब तक राशि आवंटन नहीं होने के कारण महोत्सव की तिथि में बदलाव किया जा सकता है. लेकिन महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. जिसे लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं न्यास समिति के सचिव जगधर यादव ने बताया कि 26 फरवरी को 3 बजे से बाबा मटेश्वरधाम प्रांगण से शिव विवाह रथयात्रा व झांकी निकाली जायेगी जो मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बलवाहाट बाजार होते हुए धरहरा चौक से सरोजा चौक होते हुए चपराम चौक से वापस बाबा मटेश्वरधाम प्रांगण लौटेगी और संध्या में कांठो पंचायत के मुखिया भोलेन्द्र राय के द्वारा मंदिर परिसर में ही 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. श्रद्धालुओं के संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती मंदिर परिसर में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें