26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटाया

झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना महिला को पड़ा भारी कहरा बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में मंगलवार शाम एक बीमार महिला के झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर इलाज कराने दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बरियाही ब्रह्म स्थान साफाबाद निवासी संजय तांती की 40 वर्षीय पत्नी रामदेव देवी की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. जिसका इलाज स्थानीय किसी झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर किया जा रहा था. मंगलवार को भी वह झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर बरियाही बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में सुई लेने पहुंची. जहां मौजूद लोगों ने पास के बरियाही स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी. लेकिन महिला को झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर ही वहां मौजूद एक जानकार के द्वारा एक सुई दी गयी. जिसके बाद वह घर के लिए लौट गयी. लेकिन तबियत और बिगड़ने के कारण लोगों की मदद से उसे बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां मौजूद डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन उसके पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद परिजनों ने मृतका के शव को लेकर बरियाही पहुंच बरियाही बाजार की मुख्य सड़क को जाम कर मृतका को सुई लगाने वाले को पकड़ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस जाम स्थल पहुंच मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बावजूद परिजन लगभग तीन घंटे सड़क जाम कर हंगामा करते रहे. अंत में जिला प्रशासन द्वारा ब्रजवाहन के साथ दो दर्जन अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचने और परिजनों को उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटाया. वही बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम भी नहीं कराने दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें