आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर भटपुरा गांव के समीप मंगलवार को पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया. एक ई रिक्शा चालक एक गाय और उसके दो बछड़ों को बेहद अमानवीय तरीके से बांधकर ले जा रहा था. जानवरों की दुर्दशा देख ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने ई रिक्शा रोककर चालक को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार भटपुरा गांव के पास से गुजर रहे एक ई रिक्शा पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. रिक्शा पर एक गाय और दो बछड़ों को बेरहमी से ठूंस कर बांधा गया था. ग्रामीणों ने देखा कि गाय का मुंह और पैर सड़क से घिस रहे थे, जिससे वह लहूलुहान हो गयी थी और खून जमीन पर रिस रहा था. यह मार्मिक दृश्य देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल ई रिक्शा को रोका और चालक की जमकर क्लास ली. ग्रामीणों ने बताया कि रंगीनिया निवासी मो आबिद नामक चालक गायों को रानीबाग की ओर ले जा रहा था. बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता देख ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा कोई कसाई ही कर सकता है. घटना की सूचना फौरन बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने ई रिक्शा को भी जब्त कर लिया और गाय व बछड़ों को सुरक्षित थाने ले आयी. पूछताछ में ई रिक्शा चालक मो आबिद ने बताया कि कुछ मवेशी व्यापारियों ने उसे भटौनी पुल के पास से गाय व बछड़ों को रानीबाग मवेशी हाट पहुंचाने के लिए कहा था. उसने जानवरों को रिक्शा के बीच में बैठाकर रस्सी से बांध दिया था. लेकिन रास्ते में गाय के हिलने से या सड़क से टकराने के कारण उसे चोटें आ गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी ग्रामीण द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल गाय और बछड़े थाने की देखरेख में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है