26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

योजना क्रियान्वयन एवं जलजमाव से निजात पाने के लिए प्रस्तावों पर बनी सहमति

नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने बरसात के मौसम में जलजमाव की निकासी के लिए निविदा के जरिए कार्यएजेंसी को बहाल करने का प्रस्ताव रखा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नगर निगम सामान्य बोर्ड एवं सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक सहरसा नगर निगम सामान्य बोर्ड एवं सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को नगर निगम सभागार में महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में आहूत की गयी. बैठक में योजना क्रियान्वयन एवं जलजमाव से निजात पाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी. महापौर ने कहा कि नगर निगम का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. नगर निगम क्षेत्र के आमजनों की जो उनपर अपेक्षा है उसपर खड़ा उतरें, इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण नगर निगम वासियों को कोई दिक्कत नहीं हो, उसके लिए जरूरी उपाय किये जायेंगे. नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने बरसात के मौसम में जलजमाव की निकासी के लिए निविदा के जरिए कार्यएजेंसी को बहाल करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही नाले की समुचित सफाई के लिए भी निविदा के लिए कार्यएजेंसी बहाल करने का भी प्रस्ताव रखा. मच्छर फॉगिंग मशीन के लिए मेन पावर की आवश्यकता, टास्क फोर्स का भी प्रस्ताव रखा. नगर निकाय के सफाईकर्मियों के मजदूरी वृद्धि का भी उन्होंने प्रस्ताव रखा. बैठक में गर्मी को देखते नगर निगम क्षेत्र में 29 जगहों पर प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया. उप महापौर उमर हयात ने कहा कि जल्द से जल्द से योजना का क्रियान्वयन हो इसके लिए हरसंभव उपाय की जाय. बैठक में नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्र, उप नगर आयुक्त अरविंद सिंह, वार्ड पार्षद विनय कुमार ठाकुर, राजेश कुमार सिंह, आशीष सिंह, कामना सिंह, दीक्षा भारती सहित सभी निगम पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel