सहरसा . निबंधन कार्यालय परिसर में कार्यरत वरीय दस्तावेज नवीस 65 वर्षीय भौंरा निवासी महिनारायण शर्मा का शुक्रवार देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन से दस्तावेज नवीस संघ में शोक की लहर दौड़ गयी. निधन पर शनिवार को कार्यालय परिसर में अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में दस्तावेज नवीस संघ द्वारा शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में जिला अवर निबंधक, सभी दस्तावेज नवीस, मूद्रांक विक्रेता, सर्चर व अन्य शामिल होकर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही निबंधन कार्य स्थगित किया. शोकसभा में रंजीत कुमार झा, सुशील सुमन, प्रवक्ता चिरंजीव झा, अवधेश लाभ, ओमप्रकाश, रवि कुमार, अजय कुमार, बैजु केमार, हरिनंदन, महानाट्य पोद्दार, ब्रह्म नारायण यादव, प्रभात सिंह, सुशील लाल, चन्द्रदेव, प्रमोद झा, विनोद सिंह, रमेश यादव, राजकिशोर ठाकुर, मुस्लिम, सब्बीर, सुशील यादव, मुकेश कुमार, अजय कुमार साह, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है