नवहट्टा . अंचल अधिकारी मोनी बहन ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर पत्र जारी कर कमेटी को भंग कर दिया है. सीओ द्वारा निर्देशित पत्र में कहा गया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में हुए वार्षिक आमसभा में दो पक्षों के बीच अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है, जिससे ग्रामीणों व आमजनों में भय व्याप्त हो गया है. जानकारी के अनुसार यह भी पता चला कि श्रीश्री 108 सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति नवहट्टा के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा सरकारी नियमों के विरुद्ध जाकर सेरात की बंदोबस्ती व गुदरी का डाक अवैध तरीके से किया गया था. इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपने संपूर्ण क्षेत्राधिकार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत नवहट्टा के वार्ड नंबर 10 में स्थित श्रीश्री 108 सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति नवहट्टा की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. साथ ही थाना अध्यक्ष नवहट्टा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता को इसकी जानकारी दी गयी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके. बीते वर्ष नगर पंचायत स्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के रूप में अशोक पासवान चुने गये थे. इस वर्ष आमसभा बैठक में युवाओं की एकता को देखते हुए ग्रामीणों ने युवा समाज से अश्विनी कुमार को नया अध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया, लेकिन दो पक्ष बनने के कारण अंचल एवं जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए तत्काल समिति को भंग कर दिया. ………………………………………………………………………………… लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी सहित लड़की को यूपी के आजमगढ़ से बरामद कर मंगलवार की सुबह सदर थाना लायी. मामले को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज था. दर्ज कांड के आलोक में युवक को हिरासत में लेकर नाबालिग लड़की से जब पूछताछ की गयी तो लड़की ने बताया कि अपहरण करने वाला आरोपी युवक सदर थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी देवेंद्र ठाकुर का पुत्र लालजी ठाकुर है. जो अपने घर परिवार से अलग रहकर एक किराए के मकान में रहता है. वह अपने किराए के कमरे में एक हथियार भी रखा है. जिसके बाद सदर थाना की पुलिस ने आरोपी को लेकर उसके किराए के कमरे पर गयी. जहां छानबीन के दौरान आरोपी के कमरे से एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. उसके बाद सदर थाना की पुलिस ने पूर्व के मामले के साथ सुसंगत धाराओं में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

