33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की होगी मुफ्त पढ़ाई – पीपी अलबर्ट

बों ने अच्छा अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.

संत जेवियर्स स्कूल के दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी बच्चों को निदेशक ने किया सम्मानित समारोह आयोजित कर सफल 30 बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित सहरसा संत जेवियर्स स्कूल के सभा भवन में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विद्यालय के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्रतिभाशाली टॉपर को सम्मानित किया गया. वर्ग बारहवीं एवं दसवीं के पंद्रह-पंद्रह बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस बात का भी ऐलान किया गया कि जिस छात्र ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है, उसे मुफ्त पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. विद्यालय निदेशक पीपी अलबर्ट ने कहा कि विद्यालय के बच्चे प्रत्येक वर्ष दसवीं एवं बारहवीं में अच्छे अंकों से सफल होते आ रहे हैं. इस वर्ष भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं यहां के शिक्षण व्यवस्था को दिखाने का काम किया है. सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं में शत प्रतिशत बच्चे जहां सफल रहे. वहीं सबों ने अच्छा अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. जिससे पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते कहा कि उनके मार्गदर्शन में बच्चों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में जून माह के प्रथम सप्ताह से नया सत्र आरंभ होने जा रहा है. विद्यालय में रेगुलर रूटीन के अनुसार क्लास चलायी जायेगी. संत जेवियर्स स्कूल में आर्ट्स, पीसीएम, पीसीबी के साथ फाइन आर्ट्स, हेल्थ एजुकेशन एवं कंप्यूटर एजुकेशन की भी व्यवस्था है. ग्यारहवीं, बारहवीं वर्ग के छात्रों के लिए प्रतिभा संपन्न एक्सपीरियंस शिक्षकों की व्यवस्था है. वहीं उन्होंने इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया. इस मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस बात के लिए प्रशंसा की एवं निदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel