कहरा. शुक्रवार को बनगांव कलावती उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मीश्वर झा का स्मृति दिवस मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि विद्यालय संस्थापक स्व लक्ष्मीश्वर झा के सेवानिवृत्त अभियंता पुत्र शशांक शेखर की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और ग्रामीणों ने स्व.लक्ष्मीश्वर झा की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया और उसके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते कहा कि उनसे प्रेरणा ले अन्य शिक्षक भी शिक्षा का अलख जगाते रहें. कार्यक्रम में वर्ग नवम से वर्ग बारहवीं तक के बच्चों के बीच एक क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें रवि कुमार, केशव ठाकुर और सूर्य देव कुमार को क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक रामाशीष चौधरी, शंभु कुमार, प्रभाकर झा, संजीव मिश्र, प्रकाश झा, मधु झा, अनुराधा कुमारी, श्याम कुमार, रामसेवक यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

