सहरसा. कोसी क्षेत्र चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन द्वारा 31वां मेधा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण समारोह बुधवार को मनाया जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मनोहर और सचिव रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह नौ बजे से पूजा बैंकेट हॉल जिला परिषद परिसर के अंदर सभी चयनित छात्रों को सर्टिफिकेट और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस 31वीं मेधा परीक्षा में जिले भर के 93 स्कूलों ने भाग लिया. जिसमें लगभग 8000 छात्रों ने आवेदन देते मेधा परीक्षा में भाग लिया. कॉपी की जांच के बाद लगभग 1450 छात्र सफल घोषित किए गये. उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, मुख्य अतिथि मेयर बैन प्रिया, उपमेयर गुड्डू हयात, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव रहेंगे. उन्होंने कहा कि विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला प्रवेश पदाधिकारी पल्लवी प्रिया के आने की भी संभावना है. साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ रेनू सिंह, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश कुमार के भी मौजूद रहने की संभावना है. प्रमंडलीय अध्यक्ष राम सुंदर साहा इस पुरस्कार वितरण समारोह के स्वागताध्यक्ष रहेंगे. ……………………………………………………………………….. संस्कृत प्रचार-प्रसार व विस्तार कार्यक्रम का प्रथम चरण संपन्न महिषी. स्थानीय श्रीउग्रतारा भारती मंडन संस्कृत महाविद्यालय में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेशानुसार संस्कृत प्रचार-प्रसार व विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत 16 फरवरी से 25 फरवरी तक डॉ आनंद दत्त झा के संयोजकत्व सह प्रशिक्षण द्वारा दस दिवसीय संस्कृत संभाषण कार्यक्रम का प्रथम चरण मंगलवार को संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम प्रतिदिन मध्याह्न दो घंटे का हुआ. जिसमें महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उद्घाटन एवं समापन सत्र में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ नंद किशोर चौधरी ने सभी मौजूद छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उत्साहवर्धन किया. डाॅ निक्की प्रियदर्शिनी ने मंच संचालन किया तथा डाॅ आशीष कुमार, डॉ प्रभा नंदा, डाॅ गोविंद नाथ चौधरी, डाॅ महावीर झा तथा महाविद्यालयीय कर्मी अभिनव आनंद, मनोज मिश्रा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

