सौरबाजार. मौसम का मिजाज बुधवार सुबह से ही बदलने लगा है. सुबह से ही बूंदा-बांदी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसान अपने खेतों में धान की लहलहाती फसल से खुश हैं कि अब धान पक कर तैयार है एवं कटनी की तैयारी की जा रही है. कुछ जगहों पर कटनी शुरू भी हो गयी है. ऐसे में बारिश होती है तो किसानों के मंसूबे पर पानी फिर जायेगा. क्षेत्र के किसानों का कहना है कि हमलोगों ने महंगे दामों पर खाद, बीज, मजदूर एवं ट्रैक्टर की जुताई का प्रावधान करके धान की रोपाई की. पहले बारिश नहीं हुई तो मोटर एवं पंपिंग सेट से पटवन कर किसी तरह उसे बचाया. अब जब फसल पक कर तैयार हुई तो बारिश सब कुछ पर पानी फेर रही है. सरकार के साथ प्रकृति भी किसानों के साथ नाइंसाफी करने पर तुली हुई है. अभी बारिश होने से धान के फसल को तो नुकसान होगा ही. साथ ही रबी फसल की बुआई में भी देरी होगी एवं उपज प्रभावित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

