10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्ट आफिस में गबन को लेकर सीबीआई जांच की ली जानकारी

पीएमजी पूर्वी प्रक्षेत्र ने मुख्य डाकधर पहुंच की विभागीय जांचचल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से ली जानकारी

पीएमजी पूर्वी प्रक्षेत्र ने मुख्य डाकधर पहुंच की विभागीय जांचचल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से ली जानकारी सहरसा . विभागीय जांच को लेकर पोस्टमास्टर जेनरल पूर्वी प्रक्षेत्र मनोज कुमार दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्य डाकघर पहुंच विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही पिछले दिनों सहरसा डाक प्रमंडल में हुए दो करोड़ से अधिक गबन के मामले में चल रही सीबीआई जांच की फाइल को भी देखा. मालूम हो कि सहरसा डाक प्रमंडल एवं सुपौल जिला के डाकघरों को मिलाकर पूर्व में डाक अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लगभग साढे तीन करोड़ की राशि का गबन किया गया था. जिसमें सहरसा डाक प्रमंडल में दो करोड़ एक लाख 58 हजार की राशि का गबन किया गया था. जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी. जिसमें सहरसा डाक प्रमंडल से 17 अधिकारियों एवं कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था. जांच के दौरान दो मुख्य अभियुक्त शाखा डाकपाल राजेश कुमार एवं डाक सहायक को बर्खास्त कर दिया गया. जबकि सीबीआई ने 11 अधिकारियों एवं कर्मियों पर आरोप पत्र दाखिल किया है. हालांकि निलंबित कर्मियों की बर्खास्तगी रिभोक की गयी है. जो जिले के विभिन्न डाकघरों में वित्तीय लेन देन वाले पद से अलग कार्य कर रहे हैं. लेकिन सीबीआई जांच में इन पर भी तलवार लटकी हुई है. वहीं पूछे जाने पर पोस्टमास्टर जेनरल पूर्वी प्रक्षेत्र मनोज कुमार ने बताया कि विभागीय कार्य को लेकर दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हैं. इस दौरान विभिन्न पोस्ट ऑफिस पर जाकर भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि आम लोगों का खाता पोस्ट ऑफिस में खुले, इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. सभी विभागीय अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाकघर में कम से कम 1250 सेविंग खाताधारी हो, इसका निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी पोस्ट ऑफिस में नये सिरे से पोस्ट फार्म बनाने का दिशा निर्देश दिया गया है. सहरसा प्रमंडल क्षेत्र में कुल 531 डाकघर में से 150 में पोस्ट फॉर्म का गठन कर लिया गया है. पोस्ट फॉर्म में स्थानीय पांच से 10 के गण्यमान्य लोगों को जोड़ा जा रहा है. जिससे डाकघर में लोगों का विश्वास बना रहे. उन्होंने लोगों से अपील की कि डाकघर में खाता अवश्य खुलवायें, जहां आपका धन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. किसी भी स्थिति में राशि नहीं डूबेगी. उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीण लोगों का डाकघर में एसबीआई खाता खुले, बच्चियों के लिए चल रही सुकन्या समृद्धि योजना में प्रत्येक बच्चियों का खाता खोले, सभी छात्रों का पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि डाकघर में इंश्योरेंस योजना चल रही है, जो कम प्रीमियम में अधिक मुनाफे का है. आम लोग इससे काफी लाभान्वित हो सकते हैं. सभी को डाकघर में चल रहे इंश्योरेंस का लाभ लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि अब डाकघर में जमा पैसा देश के किसी भी कोने में उठाया जा सकता है. खाता नंबर मालूम नहीं रहने की स्थिति में थंब इंप्रेशन के माध्यम से 10 हजार रूपये तक की निकासी की जा सकती है. मौके पर डाक अधीक्षक मनोज कुमार मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel