अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री ने की प्रेसवार्ता सहरसा. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जातीय जनगणना के निर्णय लेकर फिर से एक बड़ा ऐतिहासिक कार्य किया है. इससे सभी जाति-वर्ग की वास्तविक स्थिति सामने आयेगी व उनके विकास के लिए ठोस रणनीति बनायी जा सकेगी. शनिवार संध्या जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए देश की सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. ऐसे लोग एक तरफ संविधान निर्माता बाबा साहेब की बात करते हैं व संविधान रक्षा की बात करते हैं. दूसरी तरफ संविधान की धज्जी उड़ाने में लगे हैं. देश संविधान के तहत चल रहा है, जनता सब देख रही है. इसका हिसाब जनता करेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, लोजपा आर जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश महासचिव शिवेंद्र सिंह जीशू, हम जिलाध्यक्ष राम रतन ऋषिदेव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, सिद्धार्थ सिंह सिद्ध, सुमित कुमार सिन्हा, अक्षय झा, मो अबु बकर मुन्ना, सुशील कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे. सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज से 15 मई तक लगेगा दिव्यांगता पहचान शिविर सहरसा . जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में रोस्टर के अनुसार दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर पांच मई से 15 मई तक रोस्टर के तहत जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किये जाएंगे. इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता प्रमाणीकरण करना है. जिससे उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से लाभांवित किया जा सके. शिविर जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच मई से 15 मई तक प्रातः 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में बच्चे का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो शिविर में लाना आवश्यक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

