समहरणालय में तीन विधानसभा के लिए बनाए गये काउंटर सहरसा . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से प्रथम चरण के लिए शुरू हो रहे प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी समाहरणालय परिसर में पूरी कर ली गयी है. नामांकन में प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसको लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए समाहरणालय के आसपास बैरिकेडिंग का कार्य की गयी है. वहीं समाहरणालय में तीन विधानसभा क्षेत्र के नामांकन को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. तीनों विधानसभाओं के लिए समाहरणालय परिसर में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में काउंटर बनाया गया है. समाहरणालय में बनाये गये तीन विधानसभा 74 सोनवर्षा, 75 सहरसा व 77 महिषी के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी एव सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को विधि व्यवस्था का प्रभार दिया गया है. नामांकन को लेकर सुरक्षित राशि जमा करवाने के लिए सहरसा विधानसभा व सोनवर्षा विधानसभा के लिए अनुमंडल नजारत, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए अनुमंडल नजारत सिमरी बख्तियारपुरव महिषी विधानसभा के लिए जिला नजारत समाहरणालय में राशि जमा कराई जायेगी. सभी नामांकन के लिए बनाए गये काउंटरों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. समाहरणालय में सहरसा विधानसभा, सोनवर्षा विधानसभा एवं महिषी विधानसभा के लिए बनाये गये काउंटर पर जहां ड्राॅप गेट बनाये गये हैं. नामांकन में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसको लेकर सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी ने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के साथ दो प्रस्तावक ही नामांकन के दौरान आ सकेंगे. साथ ही किसी तरह के भीड़भाड़ की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से 17 अक्तूबर तक नामांकन का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

