10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को ले प्रचार ने पकड़ा जोर, गूंजने लगा प्रचार वाहनों का शोर

आगामी छह नवंबर को जिले के चार विधानसभाओं का मतदान होना है. इस बीच प्रत्याशियों का सघन प्रचार अभियान चल रहा है.

सहरसा. आगामी छह नवंबर को जिले के चार विधानसभाओं का मतदान होना है. इस बीच प्रत्याशियों का सघन प्रचार अभियान चल रहा है. पिछले दिनों दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व रहने से प्रचार अभियान कुछ धीमा नजर आ रहा था, लेकिन पर्व के समाप्त होते ही प्रचार में गति आ गयी है. अब प्रत्याशियों के प्रचार वाहन का शोर शुरू हो गया है. सभी प्रत्याशी अब अपनी पूरी उर्जा के साथ दिन रात सघन जनसंपर्क में जुट गये हैं. प्रत्याशी के समर्थक भी अब गोलबंद होने लगे हैं. चाय-पान की दुकान से चौक-चौराहे एवं मोहल्ले में अब राजनीतिक दलों की चर्चा जोरों पर है. पक्ष विपक्ष पर चर्चा तेज है, लेकिन अब भी लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. मतदाता अब भी हवा का रुख भांपने में लगे हैं. एनडीए, महागठबंधन व जनसुराज के प्रत्याशी के अलावा विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं की जनसभा हो रही है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं का अब तक बड़ी सभा नहीं हुई है, जिससे मतदाता अब भी पूरी तरह खामोश हैं. प्रधानमंत्री के आगामी तीन नवंबर को कार्यक्रम की संभावना बनी हुई है.

हर घर तक पहुंचने में जुटे प्रत्याशी

वहीं प्रत्याशी हर घर तक पहुंचने का प्रयास करते हुए अपने लिए आर्शीवाद लेने में जुटे हैं. प्रत्याशी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लगातार लोगों से संपर्क साध रहे हैं. चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद से ही क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं. अब जबकि मतदान में मात्र नौ दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में चुनावी माहौल ने अब तेज गति पकड़ ली है. प्रत्याशी लगातार बिना थके-हारे हर घर संपर्क में जुटे हैं. सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं सुबह से लेकर देर संध्या तक ध्वनि विस्तारक यंत्र से लैस प्रचार वाहन लोगों को चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशियों के वादे को दोहरा रहे हैं. प्रत्याशी अपने काफिले के साथ गली-गली घूमकर लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. प्रत्याशी सुबह एवं शाम अभी भूल चूके हैं. मतदान से पूर्व एक-एक मतदाता से संपर्क की कोशिश प्रत्याशियों द्वारा जारी है. मतदाता सभी प्रत्याशियों को आश्वस्त कर अपने घर से विदा कर रहे हैं, जबकि सभी प्रत्याशी अपनी गणना में खुद के विजयी होने का प्रबल दावेदार बताते हैं. हर जगह किसका पलड़ा भारी है सहित अन्य समीकरण पर चर्चा जोरों पर है.

शांतिपूर्ण माहौल में मतदान के लिए प्रशासनिक कवायद तेज

वहीं कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान के लिए सारी प्रशासनिक कवायदें तेज कर दी गयी है. आगामी छह नवंबर को सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक चुनाव कराया जायेगा एवं मतदान संपन्न होने के बाद रात में ही निर्धारित विधानसभा वार वज्रगृह में ईवीएम को रखा जायेगा, जबकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान जारी है. वहीं भय मुक्त मतदान को लेकर जिला प्रशासन आखिरी तैयारी में जुटा है. जिले के सभी बॉर्डर पर लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है. निष्पक्ष चुनाव को लेकर सैकड़ों अपराधियों को जिला व थाना बदर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel