बनमा ईटहरी . प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. बीडीओ गुलशन कुमार झा, सीओ आशीष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं इस अवसर पर बनमा ईटहरी प्रखंड के मंडल भाजपा अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल यादव एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव को सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके अलावा सदस्यों ने अतिथियों का भी स्वागत किया. इस अवसर पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने संबोधित करते कहा कि आज से यह कार्यालय विधिवत रूप से चलेगी. मौके पर युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, दिनेश तांती, उमेश सिन्हा, मिलन देवी, विनिता कुमारी, सिकेन्द्र पासवान, भवेश यादव, विजय सिंह, अफसर अहमद, नीरज कुमार, अमेरिकन शर्मा, अनिल वर्मा, विनोद सिन्हा, अबू तल्हा, प्रकाश ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

