सत्तरकटैया प्रखंड मुख्यालय स्थित तकनीकी भवन में बुधवार को खरीफ अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ रोहित कुमार साह ने किया. कार्यक्रम में किसानों को खरीफ फसल का उत्पादन से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गयी. उद्यान पदाधिकारी ने आम, लीची, ओल, अदरख, हल्दी आदि फसल की जानकारी दी तथा नलकूप लगाने पर विशेष बल दिया गया. आत्मा के उपनिदेशक द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बीएओ केदार राय, जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेश कुमार, प्रशिक्षु बीएओ सुभाष कुमार एवं विकास कुमार, वैज्ञानिक अरविंद कुमार सिन्हा, नदीम अख्तर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है