परिजन एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच पिकअप वाहन में की तोड़फोड़ शव को ठेले पर रख सड़क कर दिया जाम सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज–बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर सहमोरा भगवती स्थान मंदिर के समीप रविवार को पिकअप व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान शाहपुर पंचायत के सहमोरा वार्ड संख्या 13 निवासी भागवत सादा के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश सादा के रूप में की गयी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये. जिसके बाद गुस्साये लोगों ने पिकअप वाहन को घेरकर उसमें तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद मृतक के शव को ठेले पर रख बीच सड़क पर खड़ी कर सोनवर्षाराज–बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार दिनेश सादा शाहपुर बाजार से हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक बीआर 11 एजी 5809 पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान बैजनाथपुर की ओर जा रही चावल लदा पिकअप गाड़ी बीआर 01 जीएल 6221 से बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में दिनेश सादा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच पिकअप वाहन में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद मृतक के शव को ठेले पर रख बीच सड़क खड़ा कर जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से पिकअप चालक को हिरासत में लेकर सड़क जाम किये आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. बावजूद परिजन शव हटाने को तैयार नहीं थे. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. हालांकि घटना के करीब तीन घंटे बाद किसी तरह लोगो को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया जा सका. घटना बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

