बिहार पुलिस सप्ताह आज से शुरू, विभिन्न आयोजन व प्रतियोगिता होगी आयोजित. प्रतिनिधि, सहरसा. जिले में शनिवार से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. कार्यक्रम में संवेदी पुलिस-सशक्त समाज की अवधारणा को मजबूत करना व बिहार पुलिस की छवि को और बेहतर बनाना है. इस दौरान विभिन्न आयोजन व प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. इसमें पुलिस कर्मियों के साथ आम जनता, जनप्रतिनिधि, युवा, महिला व स्कूली बच्चों की भागीदारी होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन व ध्वजारोहण पुलिस सप्ताह का शुभारंभ शनिवार को पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के साथ किया जायेगा व सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में बिहार पुलिस का झंडा फहराया जायेगा. सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिले के दोनों अनुमंडल से तीन, तीन पुलिस प्रतिष्ठानों का चयन कर समापन समारोह में प्रथम तीन स्वच्छ पुलिस प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया जायेगा. खेलो बिहार पुलिस के साथ इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह में एक दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इन खेलों में पुलिस टीम के साथ जनप्रतिनिधि व आम जनता की टीमें भाग लेगी. युवाओं को विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा, जबकि 25 फरवरी को जिला स्तर पर पुलिस लाइन में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. 27 फरवरी को प्रमंडल स्तर पर पुलिस केंद्र में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो महिला टीम व चार पुरुष टीम भाग लेगी. नशा मुक्ति अभियान पुलिस सप्ताह के दौरान नशा मुक्ति अभियान को भी व्यापक रूप दिया जायेगा. इसके तहत सामान्य जनता, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं व युवाओं के सहयोग से प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें जिला स्तर पर सदर थाना परिसर में स्कूली बच्चों के बीच नशा मुक्ति पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. जबकि 24 फरवरी को बिहरा थाना के तहत जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिसमें डीएम भी मौजूद रहेंगे. पौधरोपण व महिला सशक्तीकरण गोष्ठी इस दौरान 25 फरवरी को सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. महिला थाना द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में महिला व बाल सशक्तीकरण पर गोष्ठी आयोजित की जायेगी. साइबर अपराध व साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. रक्तदान शिविर व शहीद पुलिस कर्मियों को सम्मान पुलिस सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी थाना के पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे. सहरसा पुलिस अपने थाना क्षेत्र के तहत शहीद पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करेगें. हमारी बात पुलिस के साथ जनसंवाद कार्यक्रम जनता व पुलिस के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी बात पुलिस के साथ कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसमें जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं व आम जनता की भागीदारी होगी. उनके सुझाव, समस्या व अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए समाधान का प्रयास किया जायेगा. पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन 27 फरवरी को पुलिस केंद्र, सहरसा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी व पुलिस सहयोगियों को सम्मानित किया जायेगा. पुलिस सप्ताह के दौरान सभी पुलिस प्रतिष्ठानों व जिला स्तर पर साज-सज्जा व सफाई की विशेष व्यवस्था की जायेगी. इससे पुलिस प्रतिष्ठानों की स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा व एक सकारात्मक संदेश जायेगा. बिहार पुलिस सप्ताह ना केवल पुलिस व जनता के बीच संबंधों को मजबूत करेगा. बल्कि नशा मुक्ति, स्वच्छता, खेल व सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा देगा. बिहार पुलिस सप्ताह पुलिस व समाज के बीच समन्वय स्थापित करने व समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है