19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 46.60 करोड़ से बनेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, रहने व पढ़ने के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

Bihar News: सहरसा जिले के अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हकहरा प्रखंड के बसौना समीप 560 बेड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. इसमें कक्षा 9 से 12 तक नि:शुल्क नामांकन, अत्याधुनिक कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर और खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Bihar News: सहरसा जिले के अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हकहरा प्रखंड के बसौना समीप 560 बेड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. इसमें कक्षा 9 से 12 तक नि:शुल्क नामांकन, अत्याधुनिक कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर और खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अल्पसंख्यक विभाग द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण छात्र छात्राओं के रहने और पढ़ने के लिए करवाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास एवं एकेडमिक भवन का निर्माण किया जाएगा. शहर के निकट स्थित बसौना मौजा में इसके लिए करीब 5 एकड़ जमीन की पहचान की गई है. इस विद्यालय का निर्माण 46.60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

डेढ़ साल में पूरा होगा काम

यहां छात्रों के पढ़ने के लिए अत्याधुनिक कक्ष, पुस्तकालय, अत्याधुनिक कंप्यूटर सेंटर व खेलकूद सहित अन्य सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसका टेंडर अररिया कि एजेंसी को मिला है. इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए परिसर की पूरी तरह से चारदीवारी से घेराबंदी की जाएगी, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सके.

खेल का मैदान भी बनेगा

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के खेलने के लिए खेल मैदान भी बनेगा. जिसमें क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबॉल सहित अन्य तरह के खेल का हिस्सा छात्र-छात्राएं बन सकेंगे. अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिये बनने वाले आवासीय विद्यालय में मुफ्त पढ़ाई, पोषाक, कॉपी-किताब के साथ-साथ यहां रहने व खाने की भी व्यवस्था होगी. छात्रों को ये सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगे. यहां विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये होगा.

9 से 12वीं तक के छात्रों का नि:शुल्क नामांकन

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ से बारहवीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. इस स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का प्रवेश परीक्षा के जरिए नामांकन होगा. इस विद्यालय में नि:शुल्क नामांकन के साथ किताब, भोजन, वस्त्र, दवा सहित सभी सुविधा फ्री में उपलब्ध कराईं जाएगी. इस विद्यालय में नामांकन के लिए वैसे छात्र आवेदन कर सकेंगे जिनके पिता की सालाना आय 6 लाख रुपए तक होगी. इन स्कूलों का संचालन एक समिति के माध्यम से किया जाएगा. विद्यालय में 560 बच्चों के रहने की व्यवस्था होगी. यहां कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

विद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन, चहारदीवारी, बालक एवं बालिका छात्रावास और खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. निर्माण एजेंसी को जलापूर्ति, विद्युतीकरण, फायर फाइटिंग और फर्नीचर की आपूर्ति भी सुनिश्चित करनी होगी. इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवास प्रदान करना है.

इन जिलों में भी बनेंगे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

सहरसा के अलावा सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पटना, नालंदा, कैमूर, सारण, सिवान, पूर्वी व पश्चिम चंपारण में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की सुविधा मिलेगी. सहरसा जिले का पहला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय कहरा प्रखंड के बसौना गांव में बनेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में रैयतों के लिए खुशखबरी! अब नए तरीके से मिलेगा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel