Bihar News: सहरसा स्थित सोनवर्षाराज काशनगर थाना क्षेत्र के असनही में बुधवार की दोपहर शौच के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना को देखकर लोगों की रूह कांप उठी. मिली जानकारी के अनुसार काशनगर पंचायत के असनही वार्ड 10 के निवासी दो सगे भाई सचेन मुखिया का पुत्र 8 वर्षीय अभिषेक कुमार व अनिल मुखिया की पुत्री 6 वर्षीय खुशबू कुमारी घर के समीप ही पानी भरे गड्ढे के किनारे शौच करने गयी थी. इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में चले जाने से दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी.
घर के समीप ही पानी भरे गड्ढे के किनारे करने गये थे शौच
परिजनों की खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का शव पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. इधर, घटना की सूचना पर मुखिया प्रवेंद्र कुमार सिंह उर्फ कुमकुम व पंसस प्रतिनिधि धीरज कुमार पंकज ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
घटना-2: सासाराम में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत
सासाराम के दिनारा थाना क्षेत्र के जिगिना गांव के समीप नहर फाल के पानी में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सखुआ निवासी राम औतार सिंह के पुत्र गुरु यादव बताया जाता है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार को सुबह पांच बजे घर से निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. बुधवार को दोपहर ग्रामीणों द्वारा पानी में शव उतराने की सूचना प्राप्त हुई. मौके से परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया. पुलिस घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में परिजनों द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.
Also Read: Road Accident: सहरसा में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, भाई के साथ बाइक से जा रही थी ससुराल