हीरो एशिया कप ट्रॉफी गौरव यात्रा का प्रेक्षागृह में हुआ भव्य स्वागत सहरसा . मेंस हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा मंगलवार को सहरसा पहुंची. प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत किया गया. राज्य से लालमणि पूरी टीम के साथ आये थे. जिनका स्वागत जिलाधिकारी दीपेश कुमार व डीडीसी संजय कुमार निराला ने जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार के नेतृत्व में हीरो एशिया कप ट्रॉफी यात्रा में शामिल लोगों का भव्य तरीके से किया. इस यात्रा के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है. मौके पर डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि यह केवल ट्रॉफी का प्रदर्शन नहीं है. बल्कि यह संदेश है कि बिहार खेल के नये युग में कदम रख रहा है. इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का महत्व बताना एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना है. वहीं डीडीसी श्री निराला ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इस तरह के आयोजन से युवाओं को नशा व असामाजिक गतिविधियों से दूर रखकर स्वस्थ व सशक्त समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करेंगे. एशिया कप का आयोजन बिहार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है. वहीं जिला हॉकी एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील झा की अगुवाई में खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार झा, तुषार कात्यायन, शनि सिंह, मानस आनंद, शशि भूषण, राजकिशोर गुप्ता, चंद्र शेखर खां, नीतीश कुमार, रोशन सिंह, दर्शन सिंह, हरेंद्र सिंह मेजर, दुर्गानंद झा, जितेंद्र कुमार सहित ने अहम योगदान दिया. मंच संचालन शिक्षक आनंद झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

