12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: हत्यारे को तलाश रही थी पुलिस, बेटी ही निकली मास्टरमाइंड

Bihar Crime: सहरसा जिले में बेटी द्वारा अपने पिता की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहीं 3 कट्‌ठा जमीन के लिए बेटी ने अपने पति और दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव की है. मृतक की पहचान जम्हारा निवासी मदन सिंह (55) के रूप में की गई है.

Bihar Crime: सहरसा जिले में बेटी द्वारा अपने पिता की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहीं 3 कट्‌ठा जमीन के लिए बेटी ने अपने पति और दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव की है. मृतक की पहचान जम्हारा निवासी मदन सिंह (55) के रूप में की गई है. जानकारी मिली है कि चचेरी बहन की शादी के लिए पिता 3 कट्ठा जमीन बेच रहे थे. जिसके बाद इसका सारा पैसा शादी में खर्च होना था. खबर है कि बेटी इस पैसे में से अपना हिस्सा मांग रही थी लेकिन पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया था.

नाती ने नाना को बुलाया घर

इसके बाद नाराज होकर बेटी ने पति और दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 जुलाई को बेटी-दामाद समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने 13 साल के नाती को भी हिरासत में लिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ने नाती से ही नाना को हत्या के लिए घर बुलवाया था.

कमरे में छिपाया शव

सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के अनुसार घटना गत 13 मई की है. आरोपी  मां के कहने पर नाती अपने  नाना को बुलाने गया. शाम करीब 7 बजे मदन अपनी बेटी पिंकी के घर पहुंचे. शाम लगभग 7:30 बजे किचन के पास वो खड़े थे. इतनी ही देर में पीछे से आकर बेटी ने सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को कमरे में छिपा दिया. रात 9 बजे पिंकी ने अपने 13 साल के बेटे से कहा कि नाना की बाइक को घर से 100 मीटर दूर सड़क पर लेजाकर खड़ी कर दो.

घर से 100 मीटर दूर फेंका शव

नाना वहीं से बाइक लेकर घर चले जाएंगे. मां के कहने पर नाती बाइक सड़क पर रख कर फिर अपने कमरे में जाकर सो गया. रात करीब 1 बजे पिंकी अपने दोस्त मंतोष कुमार को घर बुलाई और उसकी मदद से वो पिता के शव को 100 मीटर दूर काली स्थान के पास फेंक आई. अगले दिन सुबह पतरघट थाना पुलिस को शव मिला. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 15 मई को FIR दर्ज किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मामले की जांच के लिए सदर SDPO आलोक कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस को पिंकी के कॉल डिटेल से शक हुआ क्योंकि पिंकी ने मंतोष को लगातार 46 बार कॉल किया था. इसके बाद पुलिस ने मंतोष कुमार को हिरासत में लिया. मंतोष ने पूछताछ में खुलासा किया कि ‘हत्या की मास्टरमाइंड मृतक की बेटी पिंकी है. उसने अपने पति संतु कुमार सिंह के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: जरूरी खबर: 21 दिनों में बनवा लें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel