Bihar Crime: सहरसा. बिहार के सहरसा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आनन फानन में जख़्मी युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है. जख़्मी युवक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सुखासन गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी सिकंदर यादव के 28 वर्षीय पुत्र आशीष उर्फ जग्गा यादव के रूप में हुई है. देर रात अज्ञात अपराधियों ने उक्त गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
मौके से फरार हुए अपराधी
बताया जाता है कि आशीष न्यू कॉलोनी में अवस्थित सरकारी क्वार्टर में अपने रिश्तेदार के घर वह जा रहा था. आशीष जैसे ही अपने रिश्तेदार के घर के नजदीक पहुंचते ही अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जख्मी को गोली पेट में लगी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने कहा कि जख्मी के दाहिने पंजरे में गोली लगी है, जो शरीर के बाएं हिस्से में जाकर फंस गई है. फिलहाल उसका ऑपरेशन किया जा रहा है, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
जांच में जुटी सहरसा पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुटे हैं. मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने के अनुसार जख्मी ने पुलिस को बताया है कि पुराने किसी विवाद को लेकर गोलीबारी की गई है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, गोलीबारी की घटना के बाबत जख्मी के परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं. फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. मामले की गहराई से छानबीन और तहकीकात की जा रही है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR