31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का किया गया चयन

लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का किया गया चयन

बिहार लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभुकों को दिया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण सहरसा . बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उद्योग विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि जातीय जनगणना के बाद गरीब परिवार से ऑनलाइन आवेदन लिया गया. जिसमें लाखों लोगों ने आवेदन किया. जिसमें लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का चयन किया गया. जिसके तहत जिले से 990 लोगों का चयन किया गया. चयन होने के बाद लोगों को पहली किस्त के रूप में पचास हजार रुपए उनके खाते में डाला गया. वहीं ट्रेनिंग के बाद दूसरी किस्त एक लाख रुपया दिया जायेगा. वहीं कच्चा माल खरीदने के लिए 50 हजार रुपया दिया जायेगा. यह लाभ को अनुदान के रूप में दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, आटा च्क्की, मसाला, फूड प्रोसेसिंग, न्यू लाइसेंस, डिजिटल मार्केटिंग, पैकेजिंग सहित अन्य सरकारी योजना के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में 990 लोगों को चयनित किया गया है. वहीं 2024- 25 में 12 सौ लोगों का चयन किया गया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इन्हें ब्लॉक वाइज प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिनकी आय 72 हजार रुपए से कम है, वैसे लोगों को यह लाभ दिया जा रहा है. दो प्रशिक्षकों द्वारा लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार सरकार के साथ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीएम एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना पीएमवीवाई योजना के तहत बैंकों से ऋण दिया जा रहा है. उद्योग विभाग के द्वारा अप्लाई एवं स्वीकृति के बाद उन्हें सब्सिडी प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण पा रहे महिषा निवासी लक्ष्मीकांत झा, बलवाहाट निवासी मो रफीक, मीरा देवी ने बताया कि बिहार सरकार एवं प्रधानमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना चलायी जा रही है. जिसमें बेरोजगारों को अलग-अलग प्रकार के रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रामीण लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel