बीडीओ ने किया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सोनवर्षाराज. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बीडीओ अमित आनंद ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथों पर रहने वाली समुचित व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और मौजूद कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मध्य विद्यालय मौरा, मध्य विद्यालय कोपा, मध्य विद्यालय बराही, आदर्श मध्य विद्यालय काशनगर, प्लस टू मौजी लाल भगत उच्च विद्यालय काशनगर, मध्य विद्यालय बन्नीबासा सहित अन्य बूथों के निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाये, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों को सुलभ एवं सुरक्षित बनाया जाना प्राथमिकता है. विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप व व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 183 बूथों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

