सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के मनोरी चौक स्थित बालू डिपो में खड़ी स्कूल बस से अज्ञात चोरों ने बैट्री की चोरी कर ली. घटना के बाद विद्यालय के निदेशक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में मनोरी चौक स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि विद्यालय जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 107 की स्थिति दयनीय होने की वजह से विद्यालय संचालन के बाद स्कूल बस को मनोरी चौक स्थित बालू डिपो में खड़ा किया जाता था. शनिवार की सुबह स्कूल बस चालू नहीं होने की स्थिति में बस की जांच करने पर पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा बस में लगे बैट्री की चोरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

