27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Barauni Ahmedabad Express: बरौनी नहीं बल्कि इस जिले से चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या है रूट…

Barauni Ahmedabad Express: बिहार से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ की समस्या को देखते हुए कभी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया जा रहा तो कभी ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिए जा रहे. इस बीच बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर खबर आ गई है. दरअसल, यह ट्रेन बरौनी से ना चलकर किसी और जिले से चलेगी.

Barauni Ahmedabad Express: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही बिहार से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. ट्रेन में भीड़भाड़ को देखते हुए कभी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे प्रशासन की ओर से लिया जा रहा तो कभी कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिए जा रहे हैं. इस बीच बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, बिहार के बरौनी से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से ना चलकर सहरसा जिले से चलेगी.

बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को सहरसा के लिए बढ़ाया

जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेस ट्रेन का सहरसा से बरौनी तक नंबर 05221 रहता है जबकि बरौनी से अहमदाबाद के लिए ट्रेन का नंबर 19484 हो जाता है. यह ट्रेन बेगूसराय, खगड़िया और मानसी में भी रुकती है. तो वहीं, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को ही सहरसा के लिए बढ़ा दिया गया है और नंबर भी बदल दिया गया है. खबर की माने तो, ट्रेन का नंबर 05221 रखा गया है. हालांकि, बरौनी से अहमदाबाद के बीच इस ट्रेन का नंबर पहले की तरह 19484 ही रखा गया है.

क्या है एक्सप्रेस ट्रेन का रूट ?

वहीं, रूट की बात करें तो, यह एक्सप्रेस ट्रेन अब बेगूसराय, खगड़िया, मानसी होते हुए सहरसा के रास्ते अहमदाबाद जाती है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 मई 2025 से बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ शनिवार को छोड़कर हर रोज सहरसा से अहमदाबाद के लिए रवाना होती है. तो वहीं, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग खजुराहो, भोपाल, सूरत और वडोदरा से भी होकर गुजरता है.

Also Read: Patna Crime: सनकी दामाद ने ससुराल में बरसाई अंधाधुंध गोलियां, 4 दिन पहले जेल से जमानत पर आया था बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel