कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़
सत्तरकटैया. छठ पूजा के अवसर पर औकाही में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. कुश्ती में यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के नामी गामी पहलवानों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया. इस कुश्ती में अयोध्या के बजरंगी ने कानपुर के कासिम पहलवान को पराजित कर विजेता बना. वहीं अयोध्या के बजरंगी ने राजस्थान के जालिम को पराजित किया. जबलपुर के नेहरू यादव ने महाराष्ट्र के खली शहरा को पराजित किया. इसके अलावे इस कुश्ती में दर्जनों पहलवानों की जोरदार कुश्ती हुई. जिसे देखने हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. मेले में छठ माता सहित दर्जनों देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियां बनायी गयी है तथा विभिन्न प्रकार की दर्जनों दुकानें लगायी गयी हैं. मेला व्यवस्थापक रामू यादव ने बताया कि रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मेले की सफलता को लेकर कमेटी के सदस्य दीपक कुमार, वीरेंद्र यादव, धनिकलाल, राजेश महतो, संजीव, शंकर व अन्य लगे हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

