माॅकड्रिल के माध्यम से किया गया जागरूक सहरसा . अग्निशमन सप्ताह के दौरान चौथे दिन गुरुवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों ने विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया. जानकारी देते अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुरुवार को को सबसे पहले अग्निशमालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनुमंडल अग्निशामालय सहरसा में पदाधिकारी व दैनिक प्रभारी द्वारा कर्मियों को सर्विस ड्रिल कराया गया एवं दुकानों, होटलों के लोगों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव, बिजली से उत्पन्न होने वाली व उपकरणों का इस्तेमाल व तारों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही मॉक ड्रिल सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड 38 में बिजली से शॉर्ट सर्किट एवं गैस सिलेंडर के आग के बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया. मौके पर सहायक अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रा अग्निक विकाश कुमार, निरंजन कुमार, प्रदीप कुमार तिवारी, प्रशांत कुमार, अग्निक चालक विश्वजीत कुमार, रफीक अंसारी, राजेश रंजन, रतन कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, अग्निक नितेश कुमार, चितरंजन कुमार, शिवशंकर चौधरी, अंकुल कुमार, राकेश कुमार, अनुपम रजक, राहुल राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

